Virat Kohli Phone Wallpaper: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में विराट कोहली ने जमकर धूम मचाई। हर किसी की नजरे किंग कोहली पर टिकी हुई थी। विक्ट्री परेड के दौरान कोहली ने जोर-जोर से वंदे मातरम गाया, इस दौरान विराट की एनर्जी देखकर लगा मानो कोई 18 साल का युवा लड़का हो।
विक्ट्री परेड और टीम इंडिया के सम्मान समारोह के बाद विराट कोहली को एयरपोर्ट पर देखा गया, कोहली को अपने परिवार से मिलने के लिए लंदन जाना था। एयरपोर्ट से विराट कोहली के मोबाइल फोन की स्क्रीन की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल है। कोहली के मोबाइल फोन की स्क्रीन पर न तो अनुष्का, न वामिका और अकाय बल्कि किसी खास की तस्वीर लगी है।
विराट की फोन स्क्रीन पर खास तस्वीर
विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। जब-जब कोहली एयरपोर्ट पर दिखते हैं तो उनकी तस्वीरें, उनका लुक और हेयर स्टाइल काफी वायरल होते हैं। इस बार जब कोहली को मुंबई एयर पोर्ट पर देखा गया तो उनके मोबाइल फोन की स्क्रीन की एक तस्वीर काफी चर्चा का विषय का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह का संन्यास को लेकर बड़ा बयान, वानखेड़े में हजारों फैंस के सामने कही बड़ी बात
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली के मोबाइल फोन की स्क्रीन पर नीम करोली बाबा की तस्वीर लगी है। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। अक्सर देखा गया है जब-जब विराट कोहली क्रिकेट से ब्रेक लेते हैं तो वे अपने परिवार के साथ तीर्थस्थानों पर काफी जाते हैं। कोहली नीम करोली बाबा के दरबार और वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के आश्रम में भी जा चुके हैं।