IND vs SA: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने इससे पहले रांची में खेले गए मुकाबले में भी शतक जमाया था. भारत ने रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली. विराट ने अपने वनडे करियर का 53वां शतक बनाया था. वहीं मैच के बाद विराट कोहली ने नागिन डांस किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
विराट कोहली का नागिन डांस वायरल
साउथ अफ्रीका को पहला झटका 4.5 ओवर में लगा. अर्शदीप सिंह ने भारत को पहली सफलता क्विंटन डीकॉक के रूप में दिलाई. वह बड़ा शॉट मारने के प्रयास में आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर विराट कोहली ने नागिन डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विराट कोहली अकसर फील्डिंग के दौरान डांस करते रहते हैं. उनका मजेदार वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद है. बहरहाल फैंस अब विराट के नागिन डांस को खासा पसंद कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन में कितनों पर लगेगी बोली? इतने विदेशी और भारतीय शामिल, आंकड़ा आया सामने
---विज्ञापन---
विराट कोहली ने जड़ा बैक टू बैक शतक
रांची में खेले गए पहले मैच में विराट कोहली ने 135 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से धमाल रायपुर में भी मचाया. उन्होंने 93 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 83 गेंदों में 105 रन बनाए. वहीं कप्तान केएल राहुल के भी बल्ले से 43 गेंदों में 66 रनों की पारी निकली थी. भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 358/5 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 362/6 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. 3 मैचों की खेली जा रही वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. आखिरी मुकाबला अपने नाम करने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: Virat Kohli को मिला तूफानी बल्लेबाजी का इनाम, शुभमन गिल को हुआ नुकसान