T20 World Cup 2024 Virat Kohli: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज जून में होने वाला है लेकिन उससे पहले फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाले वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। सेलेक्टर्स इसको लेकर कड़ा फैसला ले सकते हैं। विराट कोहली के टी20 विश्व कप से बाहर होने की खबरों के बीच फैंस भी अब विराट कोहली की सपोर्ट में उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बहस भी छिड़ी हुई है।
लंबे समय से क्रिकेट से दूर विराट कोहली
बता दें, विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट से दूर बने हुए हैं। आखिरी बार विराट कोहली को अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद विराट कोहली को इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया था लेकिन बाद में विराट ने इस सीरीज से भी नाम वापस ले लिया था।
दरअसल इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली दूसरी बार पिता बने थे इसलिए उनको इस सीरीज से नाम वापस लेना पड़ा था। वहीं अब ऐसी खबरें हैं कि सेलेक्टर्स विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2024 से बाहर कर सकते हैं लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।