ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार को एक बार फिर अपनी नई रैंकिंग जारी की है. इस बार विराट कोहली को फायदा हुआ है, जबकि उन्होंने पिछले हफ्ते कोई भी मैच भारत के लिए नहीं खेला था. इसके अलावा पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को नई आईसीसी वनडे रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वह टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा की बादशाहत अभी भी बरकरार है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाते हुए एक शतक और एक अर्धशतक अपने नाम किया था.
विराट कोहली को हुआ फायदा
नई आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में विराट कोहली को तगड़ा फायदा हुआ है. उनकी एंट्री टॉप-5 में हो चुकी है. इससे पहले वह छठे स्थान पर थे, लेकिन अब वह 725 रेटिंग पॉइंट के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं. वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को तगड़ा नुकसान हुआ है. वह पांचवें स्थान से 709 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर खिसक गए हैं. फिलहाल वह नई वनडे बैटिंग रैंकिंग टॉप-5 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
---विज्ञापन---
रोहित शर्मा का जलवा बरकरार
रोहित शर्मा फिलहाल 781 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित ने शानदार खेल दिखाया था. इसके अलावा इब्राहिम जादरान 764 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 746 अंक के साथ तीसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं. चौथे नंबर पर शुभमन गिल भी 745 रेटिंग के साथ बरकरार हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले बदल सकता है RCB का होम ग्राउंड? इस स्टेडियम ने किंग कोहली की टीम को दिया ऑफर
टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में फिलहाल जो रूट 908 रेटिंग पॉइंट के साथ अपनी बादशाहत बरकरार रखे हुए हैं. वह पहले स्थान पर हैं, जबकि अभिषेक शर्मा 920 अंक के साथ टी-20 बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर बरकरार हैं.
ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट T20 प्लेइंग 11, विराट-बुमराह को नहीं दी जगह, सिर्फ इन 2 पाकिस्तानियों को चुना