Gautam Gambhir, Virat Kohli: IPL 2024 के 36वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले के लिए RCB कोलकाता पहुंच चुकी है। इस बीच KKR ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने-सामने नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, "झप्पी लगा लिया, वे चीजें जो हम क्रिकेट के मैदान पर देखना पसंद करते हैं।"
पिछले सीजन भिड़े थे दोनों
विराट कोहली और गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया था, जब मैच के दौरान गंभीर ने विराट कोहली का और उनके बेटे अकाया का हालचाल जाना था। IPL के पिछले सीजन दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी। पहले विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच कुछ विवाद हुआ था। बाद में LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कहासुनी देखने को मिली थी। इससे पहले भी दोनों के बीच मैदान पर झगड़ा हो चुका है।