TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Virat Kohli Deepfake: विराट कोहली हुए डीपफेक के नए शिकार, पहले भी कई हस्तियां बन चुकी हैं निशाना

Virat Kohli Deepfake Victim: बॉलीवुड के बाद अब खेल की दुनिया में भी बड़ी-बड़ी हस्तियां डीपफेक वीडियो का शिकार बनने लगी हैं। ताजा मामला विराट कोहली का सामने आया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, रश्मिका मंधाना के मामलों ने तूल पकड़ा था। अब कोहली का मामला भी बढ़ता नजर आ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Virat kohli Deepfake new Victim AI Social Media Viral Video After Sachin Tendulkar
Virat Kohli Deepfake Victim: बॉलीवुड ही नहीं खेल की दुनिया में भी इन दिनों डीपफेक वीडियो पर लगातार विवाद जारी है। सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना के वीडियो पर विवाद हुआ था। उसके बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी इसमें फंस गए। अब ताजा मामला विराट कोहली का सामने आया है। सोशल मीडिया पर मंगलवार 20 फरवरी को एक न्यूज चैनल की क्लिप के साथ विराट कोहली का वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो में विराट कोहली के किसी अन्य इंटरव्यू को मॉर्फ करते हुए उनकी लिप्सिंग के साथ छेड़छाड़ हुई और किसी अन्य विराट जैसी आवाज को डालकर प्रचार किया गया।

कौन-कौन हो चुका है डीपफेक का शिकार?

हाल ही में दो दिन पहले बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। अब नया मामला विराट कोहली का आया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कम्प मच गया है। सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने ही इसकी रिपोर्ट की थी और सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला था। अभी विराट की तरफ से इस पर किसी प्रतिक्रिया का इंतजार है।

सचिन तेंदुलकर ने जमकर निकाला था गुस्सा

इससे पहले सचिन तेंदुलकर के एक इंटरव्यू वीडियो के साथ भी इसी तरह छेड़छाड़ की गई थी। सचिन ने इसके बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था। उसके बाद महाराष्ट्र के मंत्री ने इस पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। विराट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप ने विराट के एक इंटरव्यू के साथ छेड़छाड़ की और अपने अनुसार शब्द बनाकर उनकी आवाज में डुप्लीकेट वॉइस ओवर किया। इससे ऐसा लग रहा था कि विराट इस ऐप का प्रचार कर रहे हैं। लेकिन फिर भी यह वीडियो पूरी तरह फेक था। यह भी पढ़ें: IPL 2024: ऋषभ पंत आईपीएल में वापसी के लिए तैयार! एक्सीडेंट के बाद पहली बार खेला मैच बॉलीवुड हस्तियों का वायरल वीडियो

टीम इंडिया से ब्रेक पर हैं विराट

विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया से ब्रेक पर हैं। उन्होंने पारिवारिक कारणों से छुट्टी ले रखी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का वह हिस्सा नहीं हैं। अभी साफ नहीं है कि मार्च के अंत में शुरू होने वाले आईपीएल 2024 में वह वापसी करते हैं या नहीं। कुछ दिनों पहले विराट के दोस्त एबी डिविलियर्स ने यह कहा था कि वह दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं। हालांकि, कुछ दिन बाद एबी खुद अपने बयान से पलट गए थे। अब देखना होगा कि विराट जो पिछले करीब एक महीने से सोशल मीडिया से भी दूर हैं, इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं। यह भी देखें:- Hardik Pandya के एक Video ने IPL से पहले सनसनी मचाई!


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.