Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली, आज तक कोई भी नहीं कर सका है ऐसा

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. विराट के निशाने पर अब सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड होगा. वह ऐसा करते ही दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाया और शतकीय पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई शानदार शॉट भी खेले. 37 साल के कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि क्रिकेट में एज इज जस्ट ए नंबर. विराट कोहली अब किसी एक प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अब उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड है. उन्होंने 135 रनों की शानदार पारी खेली थी.

विराट कोहली रिकॉर्ड के करीब

दरअसल विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. विराट कोहली ने अब तक 70 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है, जबकि सचिन तेंदुलकर 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं. विराट कोहली को दुनिया में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के लिए केवल 7 बार ऐसा कारनामा करनामा करना होगा.

---विज्ञापन---

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 52वां शतक लगा दिया है. वे एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले सचिन ने टेस्ट ​क्रिकेट में 51 शतक लगाने का कीर्तिमान बनाया था.

---विज्ञापन---

रांची वनडे में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मैच अब 3 दिसंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 3 मैच, 32 रन… IPL 2026 ऑक्शन से पहले वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फ्लॉप, बढ़ गई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक

6* – विराट कोहली (30 पारियां)

5 – डेविड वॉर्नर (30 पारियां)

5 – सचिन तेंदुलकर (57 पारियां)

4 – केन विलियमसन (19 पारियां)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक प्रारूप में सर्वाधिक शतक

52* – विराट कोहली (वनडे) (294 पारी)

51 – सचिन तेंदुलकर (टेस्ट) (329 पारी)

49 – सचिन तेंदुलकर (वनडे) (452 ​​पारी)

45 – जैक्स कैलिस (टेस्ट) (280 पारी)

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? टीम इंडिया के कोच ने ‘किंग’ के फ्यूचर पर तोड़ी चुप्पी


Topics:

---विज्ञापन---