TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

विराट कोहली ने फिर इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया नाम, ऐसा करने वाले बन गए दूसरे भारतीय खिलाड़ी

Virat Kohli Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 1 रन बनाते ही ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनका रिकॉर्ड क्रिकेट जगत में चर्चा में है.

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में शॉट मारते हुए

Virat Kohli Record: विराट कोहली इन दिनों भारत में हैं और वह दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. 24 दिसंबर को दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस मैच में विराट ने 1 रन बनाते ही अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के बाद लिस्ट A क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट कोहली की ऐतिहासिक उपलब्धि

विराट कोहली आंध्र प्रदेश के खिलाफ 1 रन बनाते ही लिस्ट A क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने लिस्ट A क्रिकेट में 16 हजार के आंकड़ों को छुआ था. सचिन ने लिस्ट A क्रिकेट में 21999 रन बनाए हैं. इसके अलावा अब विराट कोहली 16 हजार रनों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

---विज्ञापन---

खबर लिखे जाने तक विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं. वह अब तक 26 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने अब तक 5 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं. टीम की ओर से रिकी भुई ने 105 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली थी.

---विज्ञापन---

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली 11 ओवर में 111/1 रन बना चुकी है. कोहली के अलावा प्रियांश आर्य 38 गेंदों में 72 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित को लेकर इतना क्रेज! जयपुर के स्टेडियम में भारी भीड़, स्टैंड्स से फैंस ने लगाया ये नारा

रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा भी मुंबई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. उन्होंने 62 गेंदों में शतक जमा दिया है. रोहित ने अब तक 8 चौके और 8 छक्के अपने नाम कर लिए हैं. मुंबई सिक्किम के खिलाफ 237 रनों का पीछा कर रही है.

ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने इस क्रिकेटर को बताया एशेज में इंग्लिश टीम का विलेन, कहा- ‘जो रूट जैसा टैलेंट है लेकिन…’


Topics:

---विज्ञापन---