Virat Kohli RR vs RCB: IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में RCB पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। मुकाबले में 29 रन बनाते ही RCB के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। वह IPL में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। IPL 2024 में भी विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। वह 17वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
IPL में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर शिखर धवन, तीसरे पर रोहित शर्मा, चौथे पर डेविड वॉर्नर और 5वें पर सुरेश रैना हैं। लिस्ट में छठे पर महेंद्र सिंह धोनी (5243), 7वें पर एबी डिविलियर्स (5162), 8वें पर क्रिस गेल (4965), 9वें पर रॉबिन उथप्पा (4952) और 10वें पर दिनेशा कार्तिक (4831) मौजूद हैं।
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजविराट कोहली: 8000* रन
शिखर धवन: 6769 रन
रोहित शर्मा: 6628 रन
डेविड वॉर्नर: 6565 रन
सुरेश रैना: 5528 रन