TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

क्या सचिन तेंदुलकर ने नहीं की विनोद कांबली की मदद? इंटरव्यू में खुद किया खुलासा

Vinod Kambli Sachin Tendulkar: विनोद कांबली का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया है।

Vinod Kambli Sachin Tendulkar
Vinod Kambli Sachin Tendulkar: विनोद कांबली...कभी टीम इंडिया के टैलेंटेड खिलाड़ी रहे इस दिग्गज बल्लेबाज की हालत देख अब लोगों को तरस आ रहा है। पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह सचिन तेंदुलकर को हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचते नजर आ रहे थे। विनोद कांबली की मदद के लिए कपिल देव और सुनील गावस्कर आगे आए हैं। आखिर कांबली किस बीमारी से जूझ रहे हैं और क्या वाकई सचिन तेंदुलकर ने उनकी मदद नहीं की? इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है।

किस बीमारी से जूझ रहे हैं विनोद कांबली? 

विनोद कांबली ने बताया कि वह यूरिन से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उनका ख्याल रखती हैं। हालांकि इंटरव्यू में बात करते हुए वह जुबान से कई बार लड़खड़ाते हुए भी नजर आए। इससे अन्य बीमारी का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें हार्ट अटैक हुआ तो वे शराब छोड़ चुके थे।

क्या सचिन तेंदुलकर ने नहीं की मदद? 

क्या सचिन तेंदुलकर ने उनकी मदद नहीं की? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं, उन्होंने मेरी मदद की थी, लेकिन मैंने गुस्से और फ्रस्टेशन में ये बयान दे दिया था कि उन्होंने मेरी मदद नहीं की। हालांकि अब मेरे और उनके बीच सब ठीक हो गया है और दोनों की अच्छी दोस्ती है। सचिन ने मेरी सर्जरी के लिए पैसे दिए। दरअसल, 2009 में सचिन-कांबली का रिश्ता तब खराब हो गया, जब कांबली एक रियलिटी टीवी शो में दावा किया कि सचिन उनकी और मदद कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ये भी पढ़ें: ‘विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर को किया था काफी परेशान’, पूर्व दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

सचिन ने इस तरह की थी मदद

कांबली ने कहा- "हम क्रिकेटर हैं। हम हर्ट होते हैं। जब हम आउट होते हैं, तब भी हमें चोट लगती है। सचिन ने मेरे लिए सब कुछ किया है। साल 2013 में लीलावती हॉस्पिटल में मेरे दो ऑपरेशन हुए। उन्होंने मुझे मदद की। सचिन ने मुझे बताया कि कैसे खेलना है। मैंने 9 बार कमबैक किया। कांबली ने कहा- "उस समय बस मेरे दिमाग में यह बात आ गई कि सचिन ने मदद नहीं की। मैंने ये ऐसे ही बोल दी। मैं बेहद निराश था। मैंने उन्हें फोन किया। फिर बचपन की दोस्ती दोबारा हो गई।'' ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ साहब, दूसरे विनोद कांबली मत बनो…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी भारतीय बल्लेबाज को सलाह

आपकी फाइनेंशियल कंडीशन कैसी है? 

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये काफी खराब है, लेकिन मेरी पत्नी पैसों से मेरी मदद करती है। विनोद कांबली ने कहा कि वह शराब की लत छुड़ाने के लिए रीहैब सेंटर में जाने के लिए भी तैयार हैं। अजय जडेजा ने उनकी मदद के लिए फोन किया है। कांबली ने कहा कि मैं जल्द ही कमबैक करूंगा।


Topics:

---विज्ञापन---