TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका ने चली बड़ी चाल, भारतीय दिग्गज कोच को दल में किया शामिल

T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका का बड़ा फैसला किया है. बोर्ड ने आगामी इवेंट से पहले बड़ी चाल चली है. भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 में अहम किरदार निभाने वाले बैटिंग कोच कोच को श्रीलंका ने अपने दल का हिस्सा बनाया है. अब श्रीलंका टीम भारतीय कोच के सहारे आगामी इवेंट में उतरेगी.

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. ऐसे में श्रीलंका भी वर्ल्ड कप की तैयारियों में काफी पहले से ही जुट गया है. अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मेगा इवेंट से पहले बड़ा फैसला किया और भारतीय कोच को अपने दल में शामिल किया है. वर्ल्ड कप से पहले ये बड़ा फैसला माना जा रहा है. ये कोच भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम किरदार प्ले कर चुका है.

श्रीलंका का बड़ा फैसला

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है और विक्रम राठौड़ को बैटिंग कोच नियुक्त किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राठौड़ 15 जनवरी को श्रीलंका टीम के साथ जुड़ेंगे. टी20 विश्व कप 2026 में श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 8 फरवरी से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होगा. इसके बाद श्रीलंका 12 फरवरी को ओमान के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी, जबकि 16 फरवरी को श्रीलंका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, लीग स्टेज में श्रीलंका अपना आखिरी मुकाबला 19 फरवरी को जिम्बाब्वे को खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा श्रीलंका वर्ल्ड कप से पहले घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी. श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड के लिए प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है, जिसमें दासुन शनाका को कप्तानी दी गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के सबसे बड़े ‘फिक्सिंग’ स्कैंडल की अनकही कहानी, आकाश चोपड़ा का वीडियो वायरल!

---विज्ञापन---

टी-20 विश्व कप 2026 के लिए श्रीलंका का शेड्यूल

तारीखमैचसमय
8 फरवरीश्रीलंका बनाम आयरलैंडशाम 7:00 बजे
12 फरवरीश्रीलंका बनाम ओमानसुबह 11:00 बजे
16 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकाशाम 7:00 बजे
19 फरवरीश्रीलंका बनाम जिम्बाब्वेदोपहर 3:00 बजे

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका का प्रारंभिक स्क्वाड

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेनिथ लियानगे, चरिथ असालंका, कामिंडु मेंडिस, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, विजयकांत व्यासकांत, ट्रैवीन मैथ्यू.


Topics:

---विज्ञापन---