TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Vijay Hazare Trophy Final: सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच होगी खिताबी जंग, जानें कब-कहां देखें मुकाबला?

Vijay Hazare Trophy Final Saurashtra vs Vidarbha: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में खिताबी मुकाबले के लिए उतरेंगी. आइए मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और अहम डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 फाइनल

Vijay Hazare Trophy Final: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई है. सौराष्ट्र ने पंजाब को सेमीफाइनल में हराया था, जबकि विदर्भ ने कर्नाटक को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. यह मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं.

कब और कहां देखें मुकाबला?

सौराष्ट्र बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल रविवार, 18 जनवरी को खेलने वाले हैं. भारतीय समयानुसार मुकाबला 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1 बजे होगा. सौराष्ट्र बनाम विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स खेल पर देख सकते हैं. वहीं फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

इन खिलाड़ियों पर नजरें

सौराष्ट्र की ओर से विश्वराज सिंह जडेजा ने शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 127 गेंदों में 165 रनों की पारी खेली थी, जिससे सौराष्ट्र ने पंजाब को आसानी के साथ हराया था, वहीं विदर्भ की ओर से सभी की नजरें अमन मोखाडे पर रहने वाली हैं. अमन ने कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 122 गेंदों में 138 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा विदर्भ की ओर से ध्रुव शौरी ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

---विज्ञापन---

फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वड

सौराष्ट्र: हार्विक देसाई (कप्तान) (विकेटकीपर), विश्वराज जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, समर गज्जर, चिराग जानी, रुचित अहीर, पार्श्वराज राणा, धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा, अंकुर पनवार, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, आदित्य जडेजा, हेतविक कोटक, प्रणव करिया, युवराज चूड़ासमा, पार्थ भुट, तरंग गोहेल, जय गोहिल, अंश गोसाई, हितेन कानबी, प्रशांत राणा.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: इंदौर के ‘किंग’हैं शुभमन गिल, करो या मरो मैच में बचाएंगे टीम इंडिया की लाज!

विदर्भ: अथर्व तायडे,अमन मोखाडे, ध्रुव शौरी, रविकुमार समर्थ, यश राठौड़, यश कदम, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), नचिकेत भुते, हर्ष दुबे (कप्तान),दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर, प्रफुल्ल हिंगे, शिवम देशमुख, पार्थ रेखाडे, शुभम दुबे, अक्षय वाडकर, गणेश भोसले, दीपेश पारवानी.

ये भी पढ़ें: BBL में बाबर आजम की हुई घनघोर ‘बेइज्जती’, स्टीव स्मिथ की इस हरकत पर भड़का स्टार खिलाड़ी


Topics:

---विज्ञापन---