India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला आज दोपहर भारतीय समयानुसार 2:30 बजे खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस 2 बजे होगा। इस मैच को लेकर फैंस की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर रहने वाली हैं। पिछले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी शानदार रही थी, जहां बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने शतक लगाया था तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे।
दूसरी तरफ एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने लंबे समय के बाद टीम में वापसी की थी लेकिन उसका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था। ऐसे में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच से इस खिलाड़ी को बाहर करके दूसरे मैच विनर खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
Team India’s Likely playing XI against Pakistan :
Rohit Sharma (C), Shubman Gill(VC), Virat Kohli,Shreyas iyar , KL Rahul(WK), Hardik Pandya,Ravindra Jadeja, Axar patel, Harshit Rana,Md Shami, Varun Chakaravarthy !!🌟🇮🇳#INDvsPAK #INDvPAK #ChampionsTrophy2025 #AskStar #CT2025— Deshraj Meena (@meenadeshraj) February 21, 2025
---विज्ञापन---
वरुण चक्रवर्ती की हो सकती है एंट्री
इंग्लैंड के साथ खेली गई टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया था। टी20 सीरीज में वरुण सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते स्पिन गेंदबाज को वनडे टीम और फिर चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी शामिल किया गया। पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ वरुण को प्लेइंग इलेवन में चांस नहीं मिला था, लेकिन अब पाकिस्तान के साथ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
Varun Chakravarthy is all set to be part of India’s champions trophy squad as Gambhir & selectors want to utilise Varun’s rich form to the full potential.
Varun also took 18 wickets in 6 games of VHT which is a 50 over format. He is unplayable ATM!! pic.twitter.com/j1KyJR7VzP
— Rajiv (@Rajiv1841) February 4, 2025
इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका
पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिला था। कुलदीप ने इंजरी के लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की। उनका प्रदर्शन इस मैच में ठीकठाक रहा था, लेकिन कुलदीप कोई भी विकेट नहीं चटका पाए थे, इस मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में 43 रन खर्च किए थे। ऐसे में अब पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन से कुलदीप को बाहर रखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से जीत जाएगी टीम इंडिया! बस करना होगा ये काम