Varun Chakaravarthy Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपाने वाले वरुण चक्रवर्ती को धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, वरुण भारत की वनडे टीम से जुड़ गए हैं। वरुण ने पांच टी-20 मैचों में कुल 14 विकेट निकाले थे। वरुण के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए थे। इंग्लैंड से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी वरुण ने खूब कहर बरपाया था। वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है।
FIFER FOR VARUN CHAKARVARTHY 🔥
---विज्ञापन---– Incredible Bowling Stuff….!! pic.twitter.com/FXrChsyRwG
— The Khel India Cricket (@TKI_Cricket) January 28, 2025
---विज्ञापन---
टीम इंडिया से जुड़े वरुण
वरुण चक्रवर्ती नागपुर में आयोजित किए गए शॉर्ट कैंप में भारतीय टीम से जुड़े हैं। रोहित एंड कंपनी भी इस शॉर्ट कैंप में हिस्सा लेने के लिए पहुंची है। वरुण का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बेमिसाल रहा था। मिस्ट्री स्पिनर ने 5 मैचों में 9 की औसत से कुल 14 विकेट अपनी झोली में डाले थे, जिसमें एक मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि वरुण को वनडे टीम में मौका दिया जाएगा या नहीं। वरुण ने भले ही टी-20 फॉर्मेट में खूब रंग जमाया हो, लेकिन वह वनडे में अब तक अपना डेब्यू नहीं कर सके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका?
वरुण चक्रवर्ती को अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया जाता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में चांस मिलता है या नहीं। हाल ही में आर अश्विन ने वरुण को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि उनके मुताबिक मिस्ट्री स्पिनर को आखिरी समय पर भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में मौका दिया जा सकता है। वरुण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में अपने धांसू प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी थी। वहीं, 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में भी वरुण की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला था।