TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Uttarakhand Premier League 2024 में कौन सी टीम कब खेलेगी मैच? देखें पूरा शेड्यूल

Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट का आगाज 15 सितंबर से होने जा रहा है। इस लीग के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही मैच का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। 

Uttrakhand Premier League 2024
Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट का आगाज 15 सितंबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा पुरुषों की 5 और महिलाओं की 3 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। 8 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही मैच का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस लीग में उत्तराखंड के तमाम छोटे-बड़े खिलाड़ी मैच खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल की तर्ज पर होने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल इस प्रकार है।

पुरुष टीम का मैच शेड्यूल 

दिनांक  दिन  समय  मैच 
15 सितंबर रविवार शाम साढ़े 7 बजे देहरादून वॉरियर बनाम हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास
16 सितंबर सोमवार शाम 3 बजे पिथौरागढ़ हरिकेन बनाम हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
शाम साढ़े 7 बजे देहरादून वॉरियर्स बनाम नैनीताल एसजी पाइपर्स
17 सितंबर मंगलवार शाम 3 बजे नैनीताल एसजी पाइपर्स बनाम  हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
शाम साढ़े 7 बजे यूएसएन इंडियंस बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन
18 सितंबर बुधवार शाम 3 बजे देहरादून वॉरियर बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन
शाम साढ़े 7 बजे यूएसएन इंडियंस बनाम हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
19 सितंबर बृहस्पतिवार शाम 3 बजे नैनीताल एसजी पाइपर्स बनाम यूएनएस इंडियंस
20 सितंबर शुक्रवार शाम 3 बजे देहरादून वॉरियर बनाम हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
शाम साढ़े 7 बजे पिथौरागढ़ हरिकेन बनाम नैनीताल एसजी पाइपर्स
21 सितंबर शनिवार शाम साढ़े 7 बजे एलिमेनटर
22 सितंबर रविवार शाम साढ़े 7 बजे फाइनल
 

महिला टीम का मैच शेड्यूल 

दिनांक  दिन  समय  टीम 
18 सितंबर बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे पिथौरागढ़ हरिकेन बनाम नैनीताल एसजी पाइपर्स
19 सितंबर बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 11 बजे नैनीताल एसजी पाइपर्स बनाम मसूरी थंडर्स
20 सितंबर शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे मसूरी थंडर्स बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन
21 सितंबर शनिवार शाम साढ़े 7 बजे फाइनल
  ये भी पढ़ें:- AFG vs NZ: नोएडा स्टेडियम पर फूट पड़ा अफगानिस्तान का गुस्सा, टॉस के बगैर फिर रद्द हुआ मैच ये भी पढ़ें:- UPL 2024: मुंबई इंडियंस के 2 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी, यहां देखें कप्तानों की पूरी लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---