Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

UPL 2025: जीत के बाद देहरादून ने पॉइंट्स टेबल में कर दिया बड़ा उलटफेर, रोमांचक हुई सुपर 3 की जंग

UPL 2025 Points Table: शुक्रवार 3 अक्टूबर को उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स बनाम ऋषिकेश फाल्कंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में देहरादून के धुरंधरों ने कमाल का प्रदर्शन किया और जीत हासिल कर ली. मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल बदल गया है. सुपर 3 की जंग रोमांचक हो गई है.

UPL 2025 Points Table: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में 3 अक्टूबर को देहरादून वॉरियर्स और ऋषिकेश फाल्कन्स की टीम आमने सामने हुईं. इस मैच में देहरादून वॉरियर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए ऋषिकेश को 93 रनों से हरा दिया. देहरादून ने इस जीत के साथ अंक तालिका में बड़ा खेला कर दिया। टीम चौथे स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि अभी भी देहरादून सुपर -3 में पूरी तरह अपनी जगह नहीं बना पाई है। टीम के साथ बड़ा खेला हो सकता है, क्योंकि नैनीताल निन्जाज और ऋषिकेश फाल्कन्स अभी भी समीकरण बिगाड़ सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे?

बदल गया पॉइंट्स टेबल का हाल

दरअसल, देहरादून और ऋषिकेश के बीच खेले गए मुकाबले के बाद अंक तालिका में बदलाव हुआ. देहरादून अब अपने लीग के सभी मैच खेल चुकी है. टीम ने अब तक खेले गए 6 मैच में 4 जीत और 2 हार हासिल की है. वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि पहले स्थान पर हरिद्वार हीरोज की टीम है, जिसने 6 मैच में 5 जीत हासिल की है. वहीं तीसरे नंबर पर नैनीताल निन्जाज है, जिसने 5 मैच में 4 जीत हासिल की है. अंगर नैनीताल अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो वह सुपर 3 में आराम से पहुंच जाएगी. तीसरे नंबर की जंग के लिए ऋषिकेश और देहरादून में कांटी की टक्कर है. अगर ऋषिकेश अच्छे रन रेट के साथ जीत जाती है तो वह 6 मैच में 4 जीत के साथ सुपर 3 में अपनी जगह बना लेगी. ऐसे में देहरादून का पत्ता सुपर 3 से साफ हो जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs WI Test day 2 live: भारत ने खत्म की लीड, राहुल-गिल के बीच 80 रनों की साझेदारी, बैकफुट पर विंडीज के बॉलर

---विज्ञापन---

सुपर 3 में हरिद्वार और नैनीताल लगभग पहुंच चुकी हैं. वहीं आखिरी टीम के तौर पर पहुंचने की रेस में देहरादून और ऋषिकेश के बीच टक्कर है. ऋषिकेश को अपने आगामी मैच में हर हाल में अच्छे रन रेट से जीत हासिल करनी होगी। वहीं अगर आगामी मैच ऋषिकेश हार जाती है तो उसका पत्ता साफ हो जाएगा.


उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 ताजा अंक तालिका

क्रमटीममैचजीतहारटाईबिना परिणामअंकनेट रन रेटपिछली 5 फ़ॉर्म
1हरिद्वार हीरोज (HAH)6510010+2.022✅ ❌ ✅ ✅ ✅
2देहरादून वॉरियर्स (DHD)642008+1.116❌ ✅ ❌ ✅ ✅
3नैनीताल निन्जाज़ (NAN)541008+0.477✅ ✅ ✅ ✅ ❌
4ऋषिकेश फाल्कन्स (RIF)532006-0.614✅ ❌ ✅ ✅ ❌
5पिथौरागढ़ चैंपियंस (PIC)513013-1.526❌ ❌ ❌ ✅ 🚫
6टिहरी टाइगर्स (TET)615002-1.497✅ ❌ ❌ ❌ ❌
7उत्तरकाशी इंडियंस (UI)504011-1.528❌ ❌ ❌ ❌ 🚫

ये भी पढ़ें: IND vs WI: KL Rahul ने खत्म किया 9 साल का सूखा, अहमदाबाद में ठोका जोरदार शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन


Topics:

---विज्ञापन---