UPL 2025 Dehradun Warriors vs Nainital Tigers: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स अपना चौथा मैच टूर्नामेंट की टेबल टॉपर नैनीताल टाइगर्स के साथ खेलने वाली है. अभी तक देहरादून वॉरियर्स ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि पिछले में देहरादून ने जीत हासिल की थी, अब ऐसे में युवराज चौधरी की अगुवाई वाली देहारदून वॉरियर्स की टीम चौथे मैच में भी जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति का और ज्यादा बेहतर करना चाहेगी.
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
देहरादून वॉरियर्स और नैनीताल टाइगर्स की बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
---विज्ञापन---
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
देहरादून वॉरियर्स और नैनीताल टाइगर्स के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-UPL 2025: 11 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, देहरादून वॉरियर्स की जीत का कितना असर?
कहां देख सकते हैं मैच लाइव?
देहरादून वॉरियर्स और नैनीताल टाइगर्स के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर होगी, जहां आप मैच का मजा ले सकते है.
पॉइंट्स टेबल में देहरादून वॉरियर्स की स्थिति
देहरादून वॉरियर्स ने 3 मैच खेले हैं और 2 में जीत को जीत 1 में हार मिली है. फिलहाल 4 अंक के साथ देहरादून वॉरियर्स की टीम चौथे पायदान पर है. इसके अलावा टीम का नेट रनरेट 0.467 का है. वहीं नैनीताल टाइगर्स की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
देहरादून वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
युवराज चौधरी (कप्तान), आदित्य, संस्कार रावत, अंजेनया सूर्यवंशी, सम्राट सेमवाल, सागर रावत, हर्ष राणा, हर्षित पालिवाल, रक्षित रोही, मयंक मिश्रा, शिवम गुप्ता
ये भी पढ़ें:-टीम इंडिया की जर्सी में Priyansh Arya ने मचाया कोहराम, ताबड़तोड़ शतक जड़कर छुड़ाए कंगारू बॉलर्स के छक्के