---विज्ञापन---

IND vs AUS: टेस्ट के लिए यह कैसी तैयारी कर रहे ट्रेविस हेड? वीडियो देख छूटे भारतीय गेंदबाजों के पसीने!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रेविस हेड के एक वीडियो ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है। हेड टेस्ट की तैयारी टी-20 वाले अंदाज में कर रहे हैं।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 19, 2024 18:21
Share :
Travis Head

Travis Head IND vs AUS: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला तो आपको याद ही होगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी के हाथों से कंगारू टीम के एक बल्लेबाज ने खिताब को छीन लिया था। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी 163 रन की दमदार पारी खेलकर इसी बैटर ने भारतीय टीम के सपने को चकनाचूर किया था। वो नाम था ट्रेविस हेड। दो गहरे जख्म देने के बाद अब हेड बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेरने की तैयारी कर रहे हैं।

हेड के वीडियो ने मचाई खलबली

दरअसल, सोशल मीडिया पर ट्रेविड हेड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हेड इस वीडियो में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान हेड के बल्ले से एक से बढ़कर एक दमदार शॉट निकल रहे हैं। हेड की बैटिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वह टेस्ट नहीं, बल्कि टी-20 मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हेड बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा होंगे। हेड अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं और इस बात को भारतीय कप्तान और गेंदबाज बहुत अच्छी तरीके से जानते और समझते हैं।

---विज्ञापन---

भारत के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड

ट्रेविड हेड का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाफ खेले 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में हेड ने 42 की बढ़िया औसत से 715 रन ठोके हैं। इस दौरान हेड ने एक शतक और 3 फिफ्टी जमाई है। कंगारू सरजमीं पर तो हेड का रिकॉर्ड और भी डराने वाला रहा है। ऑस्ट्रेलिया में खेले 27 टेस्ट मैचों की 40 इनिंग्स में हेड ने 50 की एवरेज से 1922 रन ठोके हैं। हेड ने अपने घर में खेलते हुए 6 सेंचुरी और 10 फिफ्टी जमाई है।

2024 नहीं रहा है कुछ खास

हालांकि, ट्रेविस हेड के लिए यह साल टेस्ट में उतना अच्छा नहीं गुजरा है। 2024 में खेले 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में कंगारू ओपनर 24.75 की मामूली औसत से सिर्फ 198 रन ही बना सका है। हेड के बैट से इस साल सिर्फ एक सेंचुरी आई है, जबकि वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं। मगर भारतीय बॉलिंग अटैक को यह बात याद रखनी होगी कि हेड बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और अगर उनके बल्ले पर लगाम नहीं लगा गई, तो तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया का किला भेदने का सपना अधूरा रह सकता है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 19, 2024 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें