India vs England: टीम इंडिया ने शनिवार को तिलक वर्मा की 72 रनों की सूझबूझ भरी पारी के दम पर इंग्लैंड को चारों खाने चित्त कर दिया और दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। टीम एक समय इंग्लैंड के खिलाफ पिछड़ रही थी और उसके लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन तिलक ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच खत्म होने के बाद तिलक ने बताया कि टीम की इस जीत की वजह हेड कोच गौतम गंभीर का प्लान था।
यह उनकी रणनीतिक चाल थी, जहां उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक नंबर नीचे चौथे पायदान पर बैटिंग कराई, जबकि तिलक को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। गंभीर ने तिलक को बैटिंग करते समय सिंपल रहने को कहा, ताकि वह किसी भी दबाव की स्थिति में ना आएं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टी20 मैच में भारत ने हासिल की जीत, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
तिलक ने बताया गंभीर का प्लान
तिलक ने मैच के बाद दिए इंटरव्यू में कहा, 'सबसे पहले तो विकेट थोड़ा मुश्किल था। एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे। गौतम सर ने मुझसे कहा कि आपको सिचुएशन के हिसाब से बैटिंग करनी होगी। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर हमें एक ओवर में 7-8 रन चाहिए तो मुझे हर ओवर में एक बाउंड्री की तलाश करनी चाहिए। हां, अगर बाएं-दाएं कॉम्बिनेशन की जरूत होती है तो नंबर तीन पर आने का प्लान है।'
तिलक ने आदिल रशीद के खिलाफ नहीं लिया जोखिम
तिलक ने बाद में बैटिंग में ऐसा ही किया और अपनी टीम को इंग्लिश टीम के खिलाफ असाधारण जीत दिलाई। उनकी इस पारी में बेहतरीन हिटिंग और स्ट्राइक रोटेशन समेत सबकुछ शामिल था। मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लगभग सभी बल्लेबाजों के साथ बैटिंग करनी पड़ी।
उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए जोफ्रा आर्चर को आसानी से चकमा दिया, साथ ही वो इस बात को भी बखूबी जानते थे कि इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आदिल राशिद के खिलाफ कोई जोखिम नहीं लेना है। नतीजा यह हुआ कि टीम को आखिरी ओवर में शानदार जीत मिली।
यह भी पढ़ें: टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, स्पिन गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका में कर दिया बड़ा कारनामा