Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IND W vs PAK W: पाकिस्तान के खिलाफ धांसू प्लेइंग 11 लेकर उतरेंगी हरमनप्रीत कौर, पॉइंट्स टेबल पर भी रहेंगी नजरें

IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप 2025 में 5 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम धांसू प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है. इसके अलावा भारत की नजरें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने पर रहेंगी. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेगी.

IND W vs PAK W: महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो चुकी है. भारत ने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. वहीं पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के साथ खेला था. हालांकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया था. अब भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है.

बल्लेबाजों पर सभी की नजरें

सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना मैदान पर उतर सकती हैं. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में भी हैं. प्रतिका ने पिछले मैच में 37 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 8 रन बनाए थे. वहीं हरलीन देओल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकती हैं. उन्होंने पिछले मैच में 64 गेंदों में 48 रन बनाए थे.

---विज्ञापन---

इन गेंदबाजों को मौका

गेंदबाजी विभाग का मोर्चा क्रांति गौड़ के पास हो सकता है. इसके अलावा स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा भी गेंदबाजी युनिट की अहम कड़ी हो सकती हैं. दीप्ति ने 54 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. वहीं स्नेह राणा ने भी 2 विकेट झटके थे.

---विज्ञापन---

पॉइंट्स टेबल पर टीम इंडिया की नजरें

भारतीय टीम महिला विश्व कप 2025 में अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है. मेन इन ब्लू फिलहाल अंक तालिका में 2 पॉइंटस के साथ चौथे स्थान पर है. हालांकि भारतीय टीम अगर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है तो वह अंक तालिका में 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी.

ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 की अंक तालिका

टीममैचजीतेहारेटाईकोई परिणाम नहींअंकनेट रन रेट (NRR)
ऑस्ट्रेलिया महिला210013+1.780
इंग्लैंड महिला110002+3.773
बांग्लादेश महिला110002+1.623
भारत महिला110002+1.255
श्रीलंका महिला201011-1.255
पाकिस्तान महिला101000-1.623
न्यूज़ीलैंड महिला101000-1.780
साउथ अफ्रीका महिला101000-3.773

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका ठाकुर.

पाकिस्तान: मनीबा अली, ओमाएमा सोहेल, सिद्रा आमिन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवाईज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नाशरा संधू, डियाना बैग, सादिया इकबाल.

ये भी पढ़ें: Indian Team Announcement for AUS Tour Live: तिलक वर्मा की भी लग सकती है लॉटरी! पाकिस्तान को पीटने का मिलेगा इनाम?


Topics:

---विज्ञापन---