Team India WTC Final: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को मिली सजा से टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह कुछ हद तक आसान हो गई है। आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलते दोनों ही टीमों के तीन-तीन डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स काट लिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मिली सजा का न्यूजीलैंड को खासतौर पर भारी नुकसान हुआ है। कीवी टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ अपने बचे हुए दोनों ही टेस्ट मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं, आईसीसी का यह फैसला रोहित एंड कंपनी के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है।
टीम इंडिया की राह हुई आसान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की टीम इंडिया की राह आईसीसी ने आसान कर दी है। न्यूजीलैंड-इंग्लैंड पर लगी पेनल्टी का भारतीय टीम को जबरदस्त फायदा पहुंचा है। डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड अब चौथे से पांचवें नंबर पर खिसक गई है। वहीं, कीवी टीम को अब खिताबी मुकाबला खेलने के लिए किस्मत का भी साथ चाहिए होगा। दूसरी ओर, भारतीय टीम को अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ दो और टेस्ट मैच जीतने होंगे। रोहित एंड कंपनी अगर अगले चार टेस्ट मैचों में से दो में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है, तो टीम डायरेक्ट फाइनल का टिकट कटा लेगी। यानी 4-0 की जगह अब टीम इंडिया का 3-0 से भी काम बन जाएगा। भारतीय टीम को सीरीज का अपना अगला मुकाबला एडिलेड में खेलना है।
Another twist in the race for #WTC25 Final as one of the contenders is docked points for slow-over rate 🏏https://t.co/ckmjU1sKAz
— ICC (@ICC) December 3, 2024
---विज्ञापन---
NEW ZEALAND and ENGLAND lose 3️⃣ World Test Championship points for slow over-rates in Christchurch!
NEW ZEALAND slips from 4️⃣th to 5️⃣th in the WTC standings! 🏏⬇️
[ESPNcricinfo]#WTC pic.twitter.com/mW34Qqg6ZY
— Sports Fever (@sports_fever24) December 3, 2024
न्यूजीलैंड की राह मुश्किल
आईसीसी द्वारा सुनाई गई सजा से सबसे बड़ा नुकसान न्यूजीलैंड का हुआ है। कीवी टीम को अपने ही घर में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। अब न्यूजीलैंड को बचे हुए दोनों ही टेस्ट मैचों में बड़े अंतर से जीत चाहिए होगी। मगर कहानी में ट्विस्ट यह है कि यह दो टेस्ट मैच जीतकर भी न्यूजीलैंड को बाकी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। वहीं, तीन प्वाइंट्स कटने के बाद इंग्लैंड लगभग डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से पूरी तरह से आउट हो गई है।