BPL 2025: इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेली जा रही है। जिसमें खुलना टाइगर्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान 2 खिलाड़ी बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए। काफी देर तक पिच पर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का कंधा भी भिड़ गया था। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आपस में भिड़े तनजीम और नवाज
दरअसल जब खुलना टाइगर्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच मैच चल रहा था तब तनजीम हसन साकिब गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके सामने मोहम्मद नवाज गेंदबाजी कर रहे थे। तभी तनजीम की एक स्लो गेंद पर नवाज अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद तनजीम ने नवाज की तरफ चलना शुरू किया और उनका कंधा लग गया। इस पर दोनों खिलाड़ियों की बहस हो गई। इतना ही नहीं तनजीम ने नवाज को ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने का इशारा भी किया जिसके बाद खिलाड़ियों और अंपायर्स को बीच-बचाव कराना पड़ा। इस पूरे मामले वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस मैच में मोहम्मद नवाज ने बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: कप्तानी में श्रेयस अय्यर का कैसा है रिकॉर्ड, क्या पंजाब के लिए ट्रॉफी का सूखा होगा खत्म?
सिलहट स्ट्राइकर्स ने जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। सिलहट स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जाकिर हसन ने सबसे ज्यादा 46 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान जाकिर ने 6 छक्के और 3 चौके लगाए। इसके अलावा रॉनी ने 44 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
इसके बाद 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खुलना टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। खुलना टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए विल ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली थी। वहीं सिलहट स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तनजीम, रीस टॉप्ली, रुएल ने 2-2-2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग? गिल-जायसवाल पर दिग्गज का रिएक्शन