TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

T20 WC 2024: ये 2 टीमें जीत सकती हैं विश्व कप ट्रॉफी, पूर्व दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप का आगाज 2 जून से हो चुका है। अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत कल आयरलैंड के खिलाफ मैच खेल कर करेगा। इस बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने विश्व कप ट्रॉफी जीतने को लेकर बड़ा दावा किया है।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024।
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। कल भारत अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 6 जून को ओमान के खिलाफ होगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने विश्व कप ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में दावा किया है कि इस बार कौन सी दो टीमें T20 विश्व कप जीत सकती है। उन्होंने बताया कि किन दो टीमों में पूरी क्षमता है कि वह इस बार वह ट्राफी पर अपना कब्जा जमा सके। चलिए आपको बताते हैं ग्लेन मैकग्राथ ने किन दो टीमों को लेकर यह दावा किया है। ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: आयरलैंड के खिलाफ इस मैच विनर खिलाड़ी का पत्ता कटना लगभग तय

ये दो टीमें जीत सकती हैं ट्रॉफी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी है। इस कड़ी में आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया T20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि आपको बड़े खिताब जीतने के लिए हमेशा आपको एक अच्छी टीम की जरूरत पड़ती है। इन दोनों टीमों के पास ऐसे कप्तान हैं जो अनुभवी और अपने कौशल से टीम का नेतृत्व करते हैं। ये भी पढ़ें:- 5 जून को भारत खेलेगा WC का पहला मैच, इस TV चैनल पर Free में देख सकेंगे Live रोहित शर्मा के पास टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार खिताब जीता चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श एक अच्छे खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया के पास एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। इस कारण से पूर्व दिग्गज ने दावा किया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया खिताब की रेस में सबसे आगे है। ये भी पढ़ें:- AFG Vs UGA: टी20 में अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, ये खिलाड़ी बने मैच विनर

IPL का अनुभव आएगा काम

भारत को आईपीएल से कई ऐसे खिलाड़ी मिले हैं, जो टी20 क्रिकेट का अच्छा अनुभव रखते हैं। इस बार आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण शिवम दुबे और संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं आस्ट्रेलिया के पास भी बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। इनके पास गेंदबाजी क्रम में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जिनके बल्ले से रनों की आग बरसती है। ये दोनों टीमें अब तक एक-एक बार टी20 विश्व कप जीत चुकी हैं। भारत ने 2007 में और ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 विश्व कप पर पर अपना कब्जा जमाया था।


Topics:

---विज्ञापन---