TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

PM मोदी और कोहली की ‘बातचीत’ पर कांग्रेस ने साधा निशाना; ‘अहंकार’ पर क्या बोले थे विराट?

Jairam Ramesh Statement : पीएम मोदी और विराट कोहली की बातचीत को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कोहली की अहंकार वाली बात को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से जोड़ दिया।

PM मोदी और कोहली की 'बातचीत' पर कांग्रेस ने बोला हमला।
Congress Statement On PM Modi-Virat Kohli Conversation : टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद देश में भारतीय क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात और बातचीत की। इस दौरान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से अपना अनुभव साझा किया। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी और विराट कोहली की बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा। जयराम रमेश ने कसा तंज कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बातचीत के दौरान विराट कोहली ने नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री से कहा कि अहंकार खेल को छीन सकता है। यह निश्चित रूप से होता है। जैसे कि उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) खुद 4 जून को अनुभव किया था। कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों को लेकर अपना अनुभव साझा किया। यह भी पढ़ें : Virat Kohli और Anushka Sharma लंदन में हो सकते हैं शिफ्ट, 4 कारण, 2 ने तो कर दिया कंफर्म विरोट कोहली ने साझा किया अनुभव कोहली ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैं टीम के लिए वैसा योगदान नहीं दे सका, जैसा मैं चाहता था। मैंने राहुल द्रविड़ से कहा कि मैंने टीम के साथ न्याय नहीं किया है। इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि जब समय आएगा, मुझे यकीन है कि तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे। मुझे विश्वास नहीं था कि मैं अपनी इच्छानुसार बल्लेबाजी कर पाऊंगा। यह भी पढ़ें : विराट कोहली के मोबाइल में दिखी जिन बाबा की तस्वीर, जानें उनसे जुड़ी 5 खास बातें अहंकार पर क्या बोले कोहली? विराट कोहली ने प्रधानमंत्री से कहा कि जब आपको लगता है कि मैं कर लूंगा तो कहीं न कहीं आपका अंहकार ऊपर आ जाता है। ऐसे में खेल आपसे दूर चला जाता है, तब वही छोड़ने की जरूरत होती है। फाइनल में खेल की ऐसी स्थिति आ गई थी कि मेरे पास अहंकार के लिए जगह नहीं थी। ऐसे में जब मैंने अपने अहंकार को पीछा रखा तो गेम ने मुझे इज्जत दी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.