T20 World Cup 2026, Yuzvendra Chahal: टी20 क्रिकेट का महाकुंभ यानी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा हैं. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें खिताब के लिए जंग करेंगी. इससे पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं.
इसी कड़ी में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कई दिलचस्प भविष्यवाणियां की हैं और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का नाम बताया है.
---विज्ञापन---
T20 वर्ल्ड कप को लेकर चहल की बड़ी भविष्यवाणी
7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले युजवेंद्र चहल ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी भविष्यवाणियां बताईं हैं. चहल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी और टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्कोर को लेकर अपनी राय दी है. खास बात यह है कि चहल ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए ना तो अभिषेक शर्मा का नाम लिया और ना ही सूर्यकुमार यादव का.
---विज्ञापन---
चहल ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है, तो वहीं टॉप बैटर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए अभिषेक शर्मा का नाम लिया. इसके साथ ही उन्होंने अभिषेक को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज बताया है.
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चहल की बड़ी भविष्यवाणियां
- टॉप बैटर ऑफ द टूर्नामेंट - अभिषेक शर्मा
- टॉप बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट - जसप्रीत बुमराह
- कौन सबसे ज्यादा छक्के मारेगा - अभिषेक शर्मा
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - जसप्रीत बुमराह
- किस मैच का आपको सबसे ज्यादा इंतजार है - भारत बनाम पाकिस्तान
- हाईएस्ट टीम टोल प्रिडिक्शन - 240
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: आखिरी मैच में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम में मौसम का हाल
टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा है भारत का शेड्यूल
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी से USA के खिलाफ करेगी. इसके बाद भारतीय टीम 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगी और फिर 15 फरवरी को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी. यह हाई वोल्टेज मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में होगा.
| तारीख | मुकाबला | समय | स्टेडियम | शहर |
|---|---|---|---|---|
| 7 फरवरी | भारत vs USA | शाम 7 बजे | वानखेड़े स्टेडियम | मुंबई |
| 12 फरवरी | भारत vs नामीबिया | शाम 7 बजे | अरुण जेटली स्टेडियम | नई दिल्ली |
| 15 फरवरी | भारत vs पाकिस्तान | शाम 7 बजे | आर प्रेमदासा स्टेडियम | कोलंबो |
| 18 फरवरी | भारत vs नीदरलैंड | शाम 7 बजे | नरेंद्र मोदी स्टेडियम | अहमदाबाद |