T20 World Cup 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन-17 का रोमांच अपने चरम पर है। अभी तक टूर्नामेंट में पहले फेज के 14 मैच खेले जा चुके हैं। इस बार आईपीएल 2024 भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है क्योंकि इस टूर्नामेंट के बीच ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स टीम इंडिया का स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं। वहीं आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी।
ऐसे में कई खिलाड़ी शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं। जिसके बाद भारत की स्पिन जोड़ी की तलाश भी काफी हद तक खत्म हो चुकी है। आईपीएल 2024 में टीम इंडिया का दिग्गज स्पिन गेंदबाज शानदार लय में दिखाई दे रहा है, हालांकि ये खिलाड़ी काफी समय से बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और टीम से भी बाहर चल रहा है, जिसके बाद इस खिलाड़ी का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
मिल गया रवींद्र जडेजा का जोड़ीदार!
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है। टूर्नामेंट में राजस्थान इकलौती टीम है जिसने अपने तीनों ही मैच जीते हैं। प्वाइंट्स टेबल में भी राजस्थान की टीम पहले पायदान पर मौजूद है। टूर्नामेंट में टीम की गेंदबाजी काफी शानदार देखने को मिल रही है।
खासकर टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक युजी चहल टूर्नामेंट में 6 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में तो चहल ने कमाल ही कर दिया था। इस मैच में चहल ने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।