IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का शेड्यूल आ गया है। टीम इंडिया को ग्रुप 1 में जगह मिली है। इस ग्रुप में भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश हैं। टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। ये मैच ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल मैदान होगा। मौसम विभाग के अनुसार, ब्रिजटाउन में अगले कुछ दिनों तक आसमान में बदाल छाए रहेंगे। इसके अलावा शुक्रवार को भारी बारिश भी हो सकती है। ऐसे में आइये जानते हैं कई अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो क्या होगा:
जानें क्या है सुपर 8 का समीकरण
इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा दिया गया था। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमों को सुपर 8 में जगह बनाई है। सुपर 8 में पहुंची आठ टीमों को दो-दो ग्रुप में बांट दिया गया है। हर टीम को अपने ग्रुप में तीन-तीन मैच खेलने हैं। दोनों ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। ऐसे में सभी टीमें अपने ग्रुप में टॉप 2 में ही रहना चाहती हैं।
जानें क्या होगा बारिश के बाद का परिणाम
20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मैच होना है। अगर बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो जाता है तो नियम के अनुसार दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा। अंक बांटने से दोनों को फायदा और नुकसान दोनों हो सकता है। उदहारण के लिए इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया थ। इस मैच के रद्द होने से इंग्लैंड के लिए सुपर 8 में जगह बनाना मुश्किल हो गया था।
टीम इंडिया कर सकती है बड़े बदलाव
अगर भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच को लेकर बात करे तो टीम इंडिया इस मैच में प्लेइंग XI में कुलदीप यादव को शामिल कर सकती है। वेस्टइंडीज की पिचों पर हमेशा से ही रिस्ट स्पिनर्स को मदद मिलती हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफगानिस्तान, हार के विलेन बन गए ये 5 खिलाड़ीये भी पढ़ें:- लौट आया असली T20 का रोमांच! 6 गेंद पर कूट दिए 36 रन, निकोलस पूरन ने दोहरा दिया युवराज वाला कारनामा