T20 World Cup 2024 Virat Kohli Viral Video: भारतीय टीम इस विश्व कप कमाल की फॉर्म में दिख रही है। अभी तक टीम इंडिया ने अपने तीनों मैचों को जीता है। हालांकि विराट कोहली अभी तक एक भी मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन फिर भी फैंस कोहली को मैदान पर देखना पसंद करते हैं। अक्सर मैदान से विराट कोहली के फनी मूवमेंट या एग्रेसिव मूवमेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वहीं अब एक बार फिर से कोहली का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस कोहली को देखकर नारे लगाते हुए दिखाई देते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ये वीडियो भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान का है जब विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे। तब स्टेडियम में बैठे दर्शक कोहली को देखकर बोलते हैं कि दिवाली हो या होली, अनुष्का लव कोहली। जिसके बाद कोहली भी दर्शकों की तरफ हाथ उठाकर उनका अभिवादन करते हुए दिखाई देते हैं। फैंस को कोहली को काफी प्यार करते हैं चाहें कोई भी टूर्नामेंट हो, चाहे किसी भी देश में इंडिया का मैच हो, फैंस कोहली को देखने वहां पहुंच जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में पहुंची 4 टीम, 2 हो गई बाहर; 3 बड़ी टीमों पर भी खतरा