T20 World Cup 2024: टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में धमाल मचाने के लिए तैयार है। वार्मअप मैच से पहले टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फैंस को विराट कोहली के साथ जुड़ने का इंतजार हो रहा है। आईपीएल 2024 के बाद से कोहली ब्रेक पर हैं और अभी तक न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं।
आईपीएल 2024 में धमाल मचाने के बाद अब फैंस को कोहली से विश्व कप में भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं टी20 विश्व कप इतिहास में विराट कोहली ने कई खास कीर्तिमान अपने नाम भी किए हैं। चलिए हम आपको बताते हैं विराट के कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में..
विराट के नाम 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड
टी20 विश्व कप में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार है। इस टूर्नामेंट में कोहली दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। टी20 विश्व कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले विराट दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। सबसे कोहली ने ये खिताब साल 2014 में जीता था।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘खिलाड़ियों को कितना बुरा लगा होगा…’ पूर्व दिग्गज का टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान
इसके बाद साल 2016 में कोहली ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया था। साल 2007 में जब टी20 विश्व कप की शुरुआत हुई थी तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था।