Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच एक रेस चल रही है। इस रेस में कभी रोहित शर्मा विराट कोहली से आगे निकल जाते हैं तो कभी कोहली उन्हें पीछे छोड़ देते हैं। इस रेस में विराट कोहली अभी आगे चल रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है।
बाबर आजम हैं इस रेस में सबसे आगे
इस फॉर्मेट में सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने ही 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में बाबर आजम, रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर ने टी20 में 4145 रन हैं।
रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली बराबरी पर खड़े हैं। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही फ्लॉप रहे थे। लेकिन विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने अब टी20 इंटरनेशनल में अब तक 121 मैच खेलकर 4066 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा के नाम अब 155 मैचों में 4050 रन हो गए हैं। हालांकि वो एक बड़ी पारी खेल कर रोहित शर्मा विराट कोहली को पीछे छोड़ दे सकते हैं।
कोहली ने खेली छोटी सी पारी
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। इस दौरान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली ने 24 गेंदों में 24 रन बनाए। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि बांग्लादेश के खिलाफ कौन, किसे पीछे छोड़ता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: भारतीय टीम ने पहली बार बटोरी ये उपलब्धि, जानकर आप भी देंगे शाबाशीये भी पढ़ें:- IND vs AFG: BCCI ने शेयर किया ड्रेसिंग रूम का खास वीडियो, ये खिलाड़ी बना बेस्ट फील्डर