Azam Khan USA vs PAK: पाकिस्तान के बल्लेबाज आजम खान इन दिनों अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस के चलते आलोचना का सामना कर रहे हैं। स्टेडियम में फैंस उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। गुरुवार को यूएसए के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कपके पहले मुकाबले में आजम खान गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्हें नास्तुष केन्जीगे ने 13वें ओवर में आउट किया। इसके बाद जब आजम खान पवेलियन की ओर लौटने लगे तो रास्ते में उनकी फैन से लड़ाई हो गई।
फैंस ने कहा- मोटा हाथी...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों के साथ कहा जा रहा है कि फैन ने आजम खान से बदतमीजी की। फैंस का कहना है कि स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने उनके मैदान पर आते ही 'मोटा हाथी' कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया था। इसके बाद जब वे आउट होकर मैदान से लौटे तो एक फैन ने भी उन्हें कुछ कहा। जिसके बाद वह उससे उलझ गए।
हालांकि फैन ने उनसे क्या कहा, ये साफ नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उसने आजम की फिटनेस को लेकर कमेंट किया। इसके बाद वे बुरी तरह भड़क गए। तस्वीरों में आजम खान को गुस्से में देखा जा सकता है। इसी के साथ कई फैन आजम खान का पोस्टर लेकर टेक्सास के ग्रेंड प्रेयरी स्टेडियम भी पहुंचे। जहां उन्होंने पोस्टर लहराते हुए आजम खान को संदेश देकर कहा- खाना बंद करो...
बाबर आजम ने भी उड़ाया था मजाक
आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह आजम खान को गेंडा कहकर चिढ़ाते हुए नजर आ रहे थे। बताया जाता है कि आजम इससे काफी नाराज हुए और प्रैक्टिस छोड़कर चले गए।