T20 World Cup 2024:टी20 विश्व कप 2024 का बिगुल बज चुका है। टीम इंडिया कल यानी 1 जून को अपना एकमात्र वार्मअप मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगी। ये मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जो पहली बार विश्व कप खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं फैंस की नजरें इस बार ऋषभ पंत से लेकर हार्दिक और सूर्यकुमार यादव पर रहने वाली हैं, लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने बताया है कि इस बार विश्व कप में कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।
रैना ने इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का आयोजन कुछ दिनों बाद होने वाला है। जिसमें सुरेश रैना की टीम इंडिया चैंपियंस भी शामिल है। इंडिया चैंपियंस के एक कार्यक्रम के दौरान सुरेश रैना ने विश्व कप 2024 में चुनी गई टीम इंडिया पर अपने विचार साझा किए।
मीडिया से बातचीत करते हुए रैना बताया कि मुझे लगता है कि इस विश्व कप में शिवम दुबे एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। जो टीम इंडिया के लिए उनको एक मैच विनर खिलाड़ी बना सकता है। शिवम काफी बेहतरीन ऑलराउंडर हैं वो गेंद और बल्ले दोनों से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उनकी मौजूदगी टीम इंडिया को काफी मजबूती देगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कल IND-BAN में होगी भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच