T20 World Cup 2024 Team India: टीम इंडिया के लिए अभी तक टी20 विश्व कप 2024 काफी अच्छा रहा है। रोहित एंड कंपनी अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। सुपर-8 में भी भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
वहीं इस टूर्नामेंट में अभी तक एक खिलाड़ी ऐसा रहा है जो टीम पर अब बोझ बनता जा रहा है क्योंकि इस खिलाड़ी से कप्तान और टीम को बहुत उम्मीदें थी। लेकिन अपने खराब प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने काफी निराश किया है। जिसके बाद अब इस खिलाड़ी का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। जबकि दूसरे मैच विनर को आगे के मैचों के लिए टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।
शिवम दुबे की होगी छुट्टी!
स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे पहली बार टी20 विश्व कप खेल रहे हैं। आईपीएल 2024 में शिवम ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उनको विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अभी तक उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से टीम को निराश ही किया है। पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम के बल्ले से महज 10 रन ही निकले थे। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ दुबे ने महज 3 रन ही बनाए थे। वहीं यूएसए के खिलाफ शिवम ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- Video: Points Table में नंबर-1 या नंबर-2, जानें टीम इंडिया को कौनसे नंबर पर होगा फायदा?