T20 World Cup 2024, IPL 2024: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां सीजन खेला जा रहा है। सोमवार को लीग का पूरा शेड्यूल जारी किया गया। IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं प्लेऑफ की शुरुआत 21 मई से होगी। क्वालिफायर-1 21 मई को, एलिमिनेटर 22 मई को और क्वालिफायर-2 24 मई को होगा। इसके तुरंत बाद ही टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी।
2 जून से शुरू होगा टी20 विश्व कप
टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करने वाला है। इसकी शुरुआत 2 जून से होगी। ऐसे में इसमें भाग लेनी वाली टीमें मई के आखिरी हफ्ते में ही अमेरिका के लिए रवाना होंगी। ऐसे में IPL 2024 के प्लेऑफ के दौरान ही खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी छोड़कर टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि, जो 4 टीमें प्लेऑफ में जगह पक्की करेंगी उनके खिलाड़ी टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ही विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं, जो टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएंगी, उनके प्लेयर तय समय पर ही विश्व कप के लिए रवाना होंगे।