T20 World Cup 2024 SA Vs AFG Semi Final 1: साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में महज 56 रनों पर ढेर हो गई। कोई अफगान बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया। अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 10 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी के दौरान भी अफगानिस्तान से एक बड़ी गलती हो गई। अगर अफगानिस्तान की टीम ये गलती न करती तो शायद मैच में थोड़ी पकड़ बना सकती थी।
एडन मार्क्रम थे आउट लेकिन नहीं की अपील
साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत मैच में कुछ खास नहीं रही। दूसरे ही ओवर में अफ्रीका को डिकॉक के रूप में पहला बड़ा झटका लगा। इसके बाद तीसरे ओवर में नवीन उल हक की एक गेंद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्क्रम के बल्ले से लगकर विकेटकीपर गुरबाज के हाथों में गई लेकिन गुरबाज ने इस पर कोई अपील नहीं की।
वहीं दूसरी तरफ राशिद खान को महसूस हुआ था कि गेंद बल्ले से लगकर गई है और उन्होंने गुरबाज की तरफ इशारा भी किया लेकिन गुरबाज इशारा किया कि उनको कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद जब रिप्ले देखा गया था उसमें साफ-साफ गेंद मार्क्रम के बल्ले से लगते हुए देखी गई थी।