T20 World Cup 2024 Pakistan Team: पाकिस्तान की टीम को टी-20 विश्व कप में एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। पहले यूएसए के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा तो दूसरी ओर भारतीय टीम से उसे शिकस्त मिली। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान की टीम का सफर खत्म होता नजर आ रहा है। हालांकि सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले विश्व कप 2022 की तरह ही अगर उसके साथ कुछ करिश्मा हो गया तो पाकिस्तान की टीम फाइनल तक भी पहुंच सकती है। पाकिस्तान की हार के बाद फैंस दो हिस्सों में बंटे हैं। एक तरफ वे हैं- जो दोनों टीमों के बीच एक बार फिर मुकाबला होते हुए देखना चाहते हैं तो दूसरी ओर वे फैंस हैं, जो अब पाकिस्तान का सफर खत्म होते देखने की दुआ कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि भारत के एक मुकाबले के साथ ही पाकिस्तान का सफर कैसे खत्म हो सकता है।
ग्रुप-A में पॉइंट्स टेबल की क्या है स्थिति?
भारत-पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-A में हैं। इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल अपडेट कर दी गई है। इसके अनुसार, भारतीय टीम 2 मुकाबलों में जीत के बाद 4 पॉइंट्स और +1.455 के स्ट्राइक रेट के साथ टॉप पर है। जबकि यूएसए की टीम दोनों मैचों में जीत के बाद 4 पॉइंट और +0.626 के स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर कनाडा की टीम है, जिसे 2 में से 1 मैच में जीत मिल चुकी है। उसके पास 2 पॉइंट और -0.272 का नेट रन रेट है। चौथे स्थान पर पाकिस्तान की टीम 2 मुकाबलों में हार के बाद 0 अंक और -0.150 के नेट रन रेट के साथ काबिज है। पांचवें पर आयरलैंड की टीम 2 मुकाबलों में हार के बाद 0 अंक और -1.712 के नेट रन रेट के साथ काबिज है।