T20 World Cup 2024 Pakistan: पाकिस्तानी फैंस को विश्व कप में एक बार फिर से बड़ा झटका लग चुका है। क्योंकि आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अब टूट चुका है। यूएसए और आयरलैंड के बीच 14 जून को मैच खेला जाना था। जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। जिसके बाद दोनों टीमों 1-1 अंक दिया गया था। एक अंक मिलते ही यूएसए के 5 अंक हो गए और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। जबकि पाकिस्तान के पास 3 मैचों के बाद 2 ही अंक है।
अगर पाकिस्तान अगला मैच जीत भी जाती है तो भी उसके महज 4 ही अंक हो पाएंगे। जिसके चलते पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई। पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर अब टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। यूजर्स काफी मजेदार मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।