T20 World Cup 2024:टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज से इंग्लैंड के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस सीरीज दोनों टीमों के विश्व कप के लिए अपनी-अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। वहीं इस सीरीज से पहले पाक टीम ने एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला किया है। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के साथ होने वाली इस टी20 सीरीज से रिलीज कर दिया है।
हसन अली को किया रिलीज
पाकिस्तान क्रिकेट के मुताबिक तेज गेंदबाज हसन अली को टी20 सीरीज से रिलीज कर दिया गया है। हसन अली को काउंटी क्रिकेट में अपनी सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है। इससे पहले हसन को चोटिल हारिस राउफ की जगह टीम में शामिल किया गया था। इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि अभी तक विश्व कप के लिए पाक टीम का ऐलान नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH: मैच के बाद कैमरे के सामने वेंकटेश अय्यर ने की ऐसी हरकत, चौंक गए सब; देखें Video
इंग्लैंड से पहले पाकिस्तान ने आयरलैंड के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने इस सीरीज को 2-1 से जीता था। अब एक बार फिर से बाबर सेना टी20 सीरीज में इंग्लैंड को पस्त करना चाहेगी। टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम की कमान एक बार फिर से बाबर आजम के हाथों में है।