T20 World Cup 2024 NZ Vs AFG: टी20 विश्व कप में आज 14वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच को अफगानिस्तान ने 84 रनों से जीत लिया। अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम के 9 बल्लेबाज दहाई की आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। वहीं अब न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि प्लेइंग इलेवन में एक नहीं बल्कि 4 खतरनाक खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया। जिसके चलते फैंस का मानना है कि कीवी टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने धराशाही हो गई।
स्टार खिलाड़ी को नहीं दिया मौका
इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से फिन ऐलन और ड्वेन कॉन्वे ने पारी की शुरुआत की। क्योंकि रचिन रविंद्र को प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाया गया। अब कप्तान केन विलियमसन के इस फैसले पर काफी सवाल उठ रहे हैं। अफगानिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी भी फ्लॉप साबित हुई। अब सोशल मीडिया पर रचिन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। रचिन के अलावा टिम साउथी, ईश सोढ़ी और नीशम को भी टीम में नहीं चुना गया था।
ये भी पढ़ें:- NZ Vs AFG: अफगानिस्तान की जीत में चमके ये 4 खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउथी-सोढ़ी के साथ-साथ नीशम और बेहतरीन ओपनर रचिन को खेल से बाहर रखा गया। पिछले कुछ समय में हमारे टी20 विश्वकप अभियान की सबसे खराब शुरुआत।