T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस विश्व कप में काफी कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रही है। राशिद खान की टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं अब सुपर-8 के मुकाबलो से पहले अफगानिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार खिलाड़ी चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो चुका है।
मुजीब उर रहमान विश्व कप से बाहर
अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज मुदीब उर रहमान उंगली की चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। मुजीब बार-बार उंगली की चोट के कारण परेशान थे। इसके चलते ही मुजीब ने इस बार आईपीएल को भी मिस कर दिया था। अब आईसीसी ने मुजीब उर रहमान की जगह अफ्गानिस्तान टीम में हजरतुल्लाह जजई को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में भारत की इन दो टीमों से होगी भिड़ंत, ये हो सकती है तीसरी टीम
शुरुआती मुकाबले में खेले थे मुजीब
विश्व कप में अफगानिस्तान ने अपना पहला मुकाबला युगांडा के साथ खेला था। इस मैच में मुजीब उर रहमान को खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद उंगली की चोट के चलते वे आगे के मैचों में नहीं खेल पाए थे। स्पिन गेंदबाजी अफगानिस्तान की ताकत मानी जाती है ऐसे में मुजीब का विश्व कप से बाहर हो जाना टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है। हालांकि वापसी पर संदेह को देखते हुए टीम में पहले ही नूर अहमद को शामिल कर लिया गया था।