TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

T20 WC 2024: वर्षों बाद मिला है बुमराह के टक्कर का गेंदबाज, क्या विश्व कप में दोनों छोर से उड़ेंगी गिल्लियां

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह के टक्कर का एक और 'चीट कोड' गेंदबाज मिल गया है। यह खिलाड़ी बुमराह से भी एक कदम आगे है। जब भी भारत को विकेट की तलाश होगी, यह खिलाड़ी बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने का काम करेंगे। चलिए बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व 2024 की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम अपनी कमर कस चुकी है। जब भी बात भारतीय टीम के स्क्वाड की होती है, तो गेंदबाज के तौर पर पहले खिलाड़ी के रूप में जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। लेकिन बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी के लिए किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहिए, इसको लेकर सेलेक्टर की भी टेंशन बढ़ जाती है। लेकिन अब भारतीय टीम की टेंशन खत्म हो चुकी है। वर्षों इंतजार के बाद भारत को बुमराह के टक्कर का गेंदबाज मिल गया है। रफ्तार में ये खिलाड़ी बुमराह से भी एक कदम आगे है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस खिलाड़ी को विश्व कप स्क्वाड में भी शामिल किया जाएगा, जो बुमराह के साथ मिलकर दूसरे छोड़ से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरेंगे। ये भी पढ़ें:- IPL 2024: प्लेऑफ के लिए 6 टीमों में छिड़ी लड़ाई, इन 4 टीमों का पत्ता कटना लगभग तय!

कौन है भारत का नया 'चीट कोड' गेंदबाज

आईपीएल 2024 से पहले दुनिया के लिए अनजान यह शख्स लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव हैं। उन्होंने अपनी रफ्तार से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। लखनऊ ने मयंक को आईपीएल 2022 में ही अपनी टीम में शामिल कर लिया था, लेकिन इस सीजन खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद आईपीएल 2023 में भी खिलाड़ी एक भी मैच नहीं खेल सके थे। लेकिन आईपीएल 2024 में जैसे ही खिलाड़ी को खेलने का मौका मिला, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। मयंक यादव की गेंदबाजी में रफ्तार के कारण वह सुर्खियों में आ गए हैं। उम्मीद तो यहां तक जताई जा रही है कि जो खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए डेब्यू भी नहीं किया है, उन्हें सीधा विश्व कप खेलने का मौका मिलेगा। ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: विकेटकीपिंग के लिए इन 5 खिलाड़ियों में लगी रेस, किस खिलाड़ी का पलड़ा सबसे भारी

आरसीबी के खिलाफ चर्चा में आया था खिलाड़ी

लखनऊ के तेज गेंदबाज अभी तक आईपीएल के 3 मुकाबले खेल चुके हैं। इन 3 मैचों में खिलाड़ी ने 6 विकेट झटके हैं। मयंक यादव ने पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान शिखर धवन को 156 की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। इससे सभी हैरान रह गए थे। इसके बाद से ही खिलाड़ी की चर्चा जोरों-शोरों से होने लगी थी। इसके बाद लखनऊ ने अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला। इस दौरान भी उन्होंने कैमरून ग्रीन को 157 की रफ्तार से गेंद डालकर बोल्ड कर दिया। इस एक गेंद से खिलाड़ी ने कई बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था। ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 पर 5 बड़ी अपडेट आई! क्या विराट कोहली खेलेंगे विश्व कप, यहां पढ़ें तमाम जानकारी

किसे कहते हैं चीट कोड खिलाड़ी

अभी तक भारत का सबसे मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। भारत को जब भी विकेट की तलाश होती है, कप्तान बुमराह को गेंदबाजी थमा देते हैं। बुमराह भारत के लिए 'चीट कोड' की तरह है, जिसके पास असीमित क्षमताएं हैं। बुमराह हमेशा मुश्किल घड़ी में गेंदबाजी के लिए आते हैं और टीम को सफलता दिता देते हैं। चीट कोड ऐसे ही खिलाड़ी को कहा जाता है, जो मुसीबत के समय में हमेशा साथ दे। अगर मयंक को टी20 विश्व कप के लिए चुना जाता है, तो भारत के पास एक नहीं बल्कि 2 चीट कोड गेंदबाज हो जाएंगे, जो मुसीबत में टीम को विकेट दिलाएंगे। ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: आईपीएल 2024 से मिले 3 स्टार! कौन होंगे भारत के अंतिम-15? देखें संभावित स्क्वाड


Topics: