T20 World Cup 2024 Free Live Streaming: फैंस को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेसब्री से इंतजार है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी। इस टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हैं स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास। यह टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़ी एक गुड न्यूज फैंस के लिए सामने आई है। ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बुधवार को फैंस के लिए गुड न्यूज दी है। इसके अनुसार फैंस आगामी टी20 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण फ्री में देख सकते हैं। जी हां खासतौर से मोबाइल पर जो यूजर्स मैच का लुत्फ उठाते हैं उनके लिए यह खबर काफी अच्छी हो सकती है।
कैसे देख पाएंगे फ्री में वर्ल्ड कप के मैच?
गौरतलब है कि इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी ओटीटी पार्टनर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मोबाइल पर मैच का प्रसारण फ्री कर दिया था। ऐसा ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी होगा। फैंस मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए फ्री में वर्ल्ड कप के मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे। यह टूर्नामेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। इस दौरान फैंस वर्ल्ड कप के सभी हाईवोल्टेज मैचों का आनंद बाहर रहकर भी अपने फोन के जरिए बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।
हॉटस्टार ने शेयर किया वीडियो
टीम इंडिया 5 जून से अपना अभियान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुरू करेगी। इस इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया को पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। 9 जून को टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क में होगा।
[caption id="attachment_613335" align="alignnone" ] T20 World Cup 2024 का पूरा शेड्यूल[/caption]