T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया धमाल मचा रही है। अब भारतीय टीम 27 जून को इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी। लीग स्टेज में भारत और यूएसए से हारने के बाद ही पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर हो गई थी। जिसके बाद अब पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। टीम इंडिया के गेंदबाजों पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बेतुका बयान सामने आया है।
अर्शदीप की स्विंग गेंद पर उठाया सवाल
पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर होकर स्वदेश लौट चुकी है। वहीं अब टीम इंडिया के गेंदबाजों को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक का एक बेतुका बयान सामने आया है। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बोलते हुए इंजमाम-उल-हक ने कहा कि अर्शदीप सिंह की गेंदें स्विंग कर रही थीं भारत की ओर से गेंद के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई थी। ये बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इंजमाम-उल-हक की जमकर क्लास लगानी शुरू कर दी।
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा हां, भारत ने निश्चित रूप से कुछ किया है और इसे प्रतिभा कहा जाता है। जो सैन्य शक्ति से नहीं, बल्कि जमीन पर अभ्यास से आती है।
वहीं एक यूजर कमेंट में इंजमाम-उल-हक के आउट होने की एक वीडियो शेयर करके लिखा सबसे पहले, आइए हम सब इस पर हंसें। फिर, हम इस बयान पर हंस सकते हैं। इंजमाम-उल-हक के शानदार रन-आउट पर भी हंसें।
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड के खिलाफ भारत का प्रदर्शन डरावना, देखें प्लेइंग-11 की क्या है परफार्मेंस?
ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल पहुंची थी टीम इंडिया