T20 World Cup 2024 India vs USA: भारत-यूएसए के बीच बुधवार को न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में टी-20 विश्व कपका 25वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में बारिश आने की उम्मीद है। न्यूयॉर्क के वेदर की भविष्यवाणी की मानें तो स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले इस मैच के दौरान छिटपुट बारिश होने का अनुमान है। इस मैच के दौरान 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है। ऐसे में अगर बारिश से मुकाबला धुलता है तो किसे फायदा और किसे नुकसान होगा, फिर पाकिस्तान का क्या होगा? आइए जानते हैं...
ये हो सकती है पॉइंट्स टेबल की स्थिति
पहले जानते हैं कि बारिश आई तो ऐसे में मैच कैसे पूरा होगा। बारिश के नियम के अनुसार, ग्रुप स्टेज और सुपर-8 के दौरान मैच को पूरा कराने के लिए कम से कम 5-5 ओवर का मैच होना चाहिए। ग्रुप स्टेज के दौरान रिजर्व डे का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में अगर मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट बांट दिया जाएगा। इस तरह भारत-यूएसए के पास 5-5 अंक हो जाएंगे। हालांकि पॉइंट्स टेबल की स्थिति वैसी ही बनी रहेगी क्योंकि नेट रन रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। भारतीय टीम इस समय +1.455 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। वह शीर्ष पर ही रहेगी। जबकि यूएसए की टीम +0.626 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।