Rishabh Pant Practice Session: टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का सुपर-8 मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। ये मैच 20 जून, गुरुवार को शाम 8 बजे से बारबाडोस में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने एक दिन पहले बुधवार को इस मैच के लिए प्रैक्टिस की। जिसमें सभी खिलाड़ियों को रनआउट जैसे टास्क करवाए गए। विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी में स्वीप शॉट आजमाते दिखे। इस प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के स्क्वाड का हर एक प्लेयर मौजूद रहा, लेकिन एक खिलाड़ी की गैरमौजूदगी ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत है।
ऋषभ पंत ने नहीं की प्रैक्टिस
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि टीम इंडिया ने जिस तरह से सोमवार को ट्रेनिंग की, ठीक वैसे ही आज का सेशन हुआ। हालांकि इसमें सिर्फ एक बदलाव था। प्रैक्टिस सेशन में ऋषभ पंत गायब थे।
कहीं इंजर्ड तो नहीं हैं ऋषभ पंत?
हालांकि ये ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन था। इसलिए हो सकता है कि पंत ने आराम करने का फैसला लिया हो, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। फैंस को प्रैक्टिस सेशन में ऋषभ पंत का शामिल न होना संदेह पैदा कर रहा है। उनका कहना है कि कहीं पंत इंजर्ड तो नहीं हैं। अहम मैच से पहले पंत ने प्रैक्टिस सेशन क्यों मिस किया, इसे लेकर सस्पेंस की स्थिति बन गई है। फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: IND vs AFG: रोहित-विराट के सामने कुलदीप यादव की लाजवाब बॉलिंग, प्लेइंग इलेवन में एंट्री लगभग तय