TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IND Vs PAK: विराट को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराने की उठी मांग, फैंस के रिएक्शन वायरल

T20 World Cup 2024 IND Vs PAK: विश्व कप एक बार फिर से विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया। कोहली एक बार फिर से ओपनिंग में फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद फैंस कोहली को तीसरे नंबर पर खिलाने की मांग करने लगे हैं।

T20 World Cup 2024 IND Vs PAK virat kohli
T20 World Cup 2024 IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे 19वें मुकाबले में एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को करते हुए देखा गया। पिछले मैच में विराट आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग में फ्लॉप साबित हुए थे जिसके बाद फैंस को लग रहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ विराट ओपनिंग नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा हो न सका और एक बार फिर से रोहित और विराट ने पारी की शुरुआत की। एक बार फिर से विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद सोशल मीडिया फैंस के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं।

विराट को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराओ

पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया। वहीं ओपनिंग में फिर विराट फ्लॉप हो गए। इस मैच में कोहली के बल्ले से महज 4 रन निकले। दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर कोहली आउट हो गए थे। वहीं कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार विराट को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कृपया उन्हें नंबर 3 पर आने दें। ये भी पढ़ें;- IND vs PAK: 12 साल में पहली बार…विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा, रोहित का प्लान फेल!

क्या अब चेंज होगी भारत की सलामी जोड़ी

दो मैचों में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली फ्लॉप साबित हो चुके हैं। जिसके बाद फैंस को लग रहा है कि अब अगले मैच में रोहित शर्मा के साथ कोहली ओपनिंग नहीं करेंगे। हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि कौन रोहित के साथ अगले मैच में ओपनिंग करेगा। ये भी पढ़ें;- IND Vs PAK: रोहित शर्मा ने लगाया ऐसा छक्का, शाहीन के खिलाफ बना दिया नया रिकॉर्ड ये भी पढ़ें;- IND vs PAK: भूला…रोहित शर्मा से टॉस के दौरान हुआ ब्लंडर, बाबर आजम की छूट गई हंसी, देखें वीडियो


Topics:

---विज्ञापन---