T20 World Cup 2024 IND vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए सभी टीमें वार्मअप मैच खेल रही हैं। टीम इंडिया को अपनी तैयारियों के लिए सिर्फ एक मैच मिला है। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। वार्मअप मैचों से टीमों की तैयारियों का पता चलेगा। शनिवार को न्यूयॉर्क में भारत-बांग्लादेश के बीच वार्मअप मुकाबले में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही। संजू सैमसन इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे। हालांकि दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
महज 6 गेंद खेल सके संजू सैमसन, 1 रन बनाया
संजू सैमसन वार्मअप मैच में सिर्फ 6 गेंद खेल सके। उन्होंने केवल 1 रन बनाया। उन्हें दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। संजू हार्ड लैंथ गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में गच्चा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे। विराट कोहली की अनुपस्थिति में संजू को ओपनिंग करवाकर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रयोग किया, लेकिन ये पूरी तरह से फेल रहा।
कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लॉप
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे। रोहित ने 19 गेंदों में महज 23 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जमाया। रोहित को 7वें ओवर में महमूदुल्लाह ने रिषाद हुसैन के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। दोनों बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। कप्तान रोेहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
विराट कोहली बाहर
इस मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने थकान के चलते बाहर रहने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि हाल ही में कोहली न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। कोहली के वार्मअप मैच न खेलने से भारतीय फैंस को झटका लगा है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेले जाने वाले मैच में ओपनिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा पाक खिलाड़ी, क्या टीम से हो गई गलती?
T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
रिजर्व: शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान और रिंकू सिंह
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 USA vs Canada: बारिश में धुला पहला मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा? समझें पूरा समीकरण