T20 World Cup 2024 IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को टी-20 वर्ल्ड कप का वार्मअप मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया नवनिर्मित स्टेडियम पहुंच चुकी है। टीम इंडिया सिर्फ एक ही वार्मअप मैच खेल रही है। इस मैच में पूरे 15 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि रिजर्व प्लेयर्स को मौका नहीं मिलेगा।
विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस
इस मैच में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। कोहली हाल ही में न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। वह टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों के न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद पहुंचे थे। ऐसे में उन्हें तैयारी का बेहद कम समय मिला है। देखना होगा कि अगर वे इस मैच में बल्लेबाजी करने आते हैं तो किस बैटिंग पोजिशन पर उतरेंगे।
कहां देख सकेंगे Live?
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले वार्मअप मैच को भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल एप पर फ्री में लाइव देख सकेंगे। जबकि टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकेगा। ये मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा। वार्मअप मैच के बाद टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के चार मुकाबले खेलेगी।
आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को पहला मैच
भारतीय टीम का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होगा। इसके बाद टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी। अमेरिका के खिलाफ 12 जून, फिर कनाडा के खिलाफ 15 जून को मुकाबला होगा। अगर टीम ग्रुप स्टेज में टॉप-2 में फिनिश करती है तो उसे सुपर-8 में जाने का मौका मिलेगा।
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: खलील अहमद, आवेश खान, शुभमन गिल और रिंकू सिंह
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: Team India का ‘एग्जिट पोल’, कौन फॉर्म में, कौन नहीं?