IND vs BAN: सुपर 8 में भारत और बांग्लादेश के बीच आज मुकाबला हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया है। उनसे पहले टी20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। शाकिब ने रोहित शर्मा को आउट करके इस कारनामे को अंजाम दिया है।
शाकिब उल हसन ने रचा इतिहास
भारत के खिलाफ मैच में उतरने से पहले 41 मैच में टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम 49 विकेट दर्ज थे। उन्होंने इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आउट करके टी20 वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। उन्होंने 34 मैचों में 39 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद नंबर तीन पर श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा ने 31 मैच में 38 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर हसरंगा हैं। उन्होंने 19 मैचों में 37 विकेट लिए हैं। जबकि पांचवें स्थान पर सईद अजमल हैं। उन्होंने 36 विकेट हासिल किए हैं।