Hardik Pandya Six: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कपके सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महफिल लूटी। रोहित ने 41 गेंदों में 7 चौके-8 छक्के ठोक 224.39 के स्ट्राइक रेट से 92 रन जड़े। कप्तान रोहित की विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी तूफानी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया। रोहित छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 17 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के ठोक नाबाद 27 रन कूटे। वहीं हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 'कुंग फू' वाला स्टाइल दिखाया और क्रीज पर घूम-घूमकर कर छक्के ठोक डाले।
19वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस को कूटा
हार्दिक की स्टाइलिश बल्लेबाजी का ये नजारा 19वें ओवर में देखने को मिला। मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी के लिए आए तो पहली ही गेंद पर हार्दिक ने बल्ले का मुंह खोला और गोल घूमकर डीप एक्स्ट्रा कवर पर करारा छक्का ठोक डाला। पांड्या का ये हैरतअंगेज छक्का देख दर्शक दंग रह गए। पांड्या इस छक्के के लिए पूरी तरह से तैयार थे। उन्होंने गेंद को पहले ही जज कर आत्मविश्वास से शानदार शॉट लगाया। इसके बाद पांड्या ने अगली ही गेंद पर एक बार फिर तेवर दिखाए और लॉन्ग ऑफ की ओर तूफानी छक्का जमा दिया। हार्दिक का ये अंदाज देख ऑस्ट्रेलिया के खेमे में खलबली मच गई।